![डीडीसीए मामलों की जांच गैर-कानूनी है : केंद्र](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/edde3561dde551d99cfdc845a8b0353a.jpg)
डीडीसीए मामलों की जांच गैर-कानूनी है : केंद्र
केंद्र सरकार ने डीडीसीए मामलों की जांच के लिए दिल्ली की आप सरकार द्वारा गठित जांच आयोग को असंवैधानिक और अवैध घोषित कर दिया है। केंद्र के इस निर्णय से दोनों सरकारों के बीच जारी विवाद के और गहराने की आशंका बढ़ गई है।