 
 
                                    ममता की मूरत मदर टेरेसा को अब दुनिया के हर चर्च में पूजा जाएगा
										    पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत घोषित करते हुए उन्हें ममता की मूरत और दीन दुखियों का प्रबल हिमायती बताया। पोप ने कहा कि भले ही हमें उन्हें संत टेरेसा कहने में कुछ मुश्किल रही हो, लेकिन उनकी पवित्रता हमारे इतने करीब, इतनी करूणामय और सार्थक है कि हम स्वभाविक रूप से उन्हें मदर कहना जारी रखेंगे।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    