![‘मच्छर मुक्त’ भारत की कामना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f7bd2cd965966d4cdbb8bccec03164a9.jpg)
‘मच्छर मुक्त’ भारत की कामना
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने श्रीलंका को मलेरिया मुक्त होने का प्रमाण पत्र दे दिया। दक्षिण पूर्व एशिया में मालदीव तो तीस साल पहले से मलेरिया मुक्त हो चुका है। भारत ने विज्ञान-टेक्नोलॉजी के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी क्रांतिकारी प्रगति की है। फिर भी मच्छरों से फैलने वाले मलेरिया ही नहीं डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफलाइटिस जैसे बुखार से हर साल लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं।