काटजू के बाेल : कश्मीर पाक को दे सकते हैं, बशर्ते बिहार भी साथ में लेना पड़ेगा
बेलगाम टिप्पणी कर चर्चित रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने इस बार देश के राज्य बिहार पर वैचारिक हमला बोला है। काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा। काटजू की इस टिप्पणी पर बिहार के लोग खासे नाराज बताए जा रहे हैं।