काटजू के कमेंट पर बिग बी बोले, हां मेरा दिमाग है खाली
लाजवाब अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी कुछ फिल्मों में बेहतरीन हास्य किरदार भी निभाया है। हंसाने की इसी अदा के साथ अमिताभ बच्चन ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू द्वारा उन्हें 'खाली दिमाग' कहने का बेहद मुलायमी ढंग से हल्के अंदाज में जवाब दिया।