![आम आदमी पार्टी को मिले दान में 275 फीसदी की बढ़त- एडीआर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fae2515e10e3e2012cd68d8ef17c1e6d.jpg)
आम आदमी पार्टी को मिले दान में 275 फीसदी की बढ़त- एडीआर
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिलने वाले दान में अभूतपूर्व वृद्घि हुई है। एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी है। बाकी छह पार्टियां राष्ट्रीय हैं।