सुप्रीम कोर्ट ने आज बाबरी मस्जिद विध्वंस केस की सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित की। कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को मामले में लिखित में अपनी बात रखने को कहा। न्याय मूर्ति पिनाकी चंद्र बोस और न्यायमूर्ति एफ नरीमन की पीठ ने कहा कि वे इस मामले की सुनवाई अब छह अप्रैल को करेंगे। इस बीच सभी संबंधित पक्ष इस मामले में अपना लिखित हलफनामा पेश करेंगे।
काले हिरण शिकार मामले में सुनवाई के दौरान जोधपुर कोर्ट ने बॉलीवुड दबंग सलमान खान को 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। सलमान के साथ ही इस मामले के बाकी आरोपियों की भी पेशी होगी।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2.26 रुपये तथा डीजल के मूल्य में 1.78 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की योजना टाल दी है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन, भारत पेटोलियम कारपोरेशन तथा हिंदुस्तान पेटोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) प्रत्येक महीने की पहली और 16 तारीख को पिछले पखवाड़े में अंतरराष्टीय बाजार में औसत कीमत के आधार पर दरों में संशोधन करती हैं।
चंडीगढ़ को पहली दफा अपना प्रशासक मिलने जा रहा है लेकिन इस वजह से पंजाब में आए राजनीतिक भूचाल की वजह से फिलहाल प्रशासक की नियुक्ति टाल दी गई है। इस पद के लिए दिल्ली में ‘डेमोलिशन मैन’ के तौर पर मशहूर आईएएस अधिकारी और भाजपा नेता केजे अल्फोंस का नाम चंडीगढ़ प्रशासक पद के लिए तय किया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 15 जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता को फिलहाल टाल दिया गया है। बातचीत को बेहद निकट भविष्य तक के लिए टालने का फैसला दोनों देशों ने आपसी सहमति से लिया। भारत सरकार ने पठानकोट एयरबेस पर पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों को हिरासत में लिए जाने का स्वागत करते हुए पाक एसआईटी के भारत दौरे पर अपनी सहमति दे दी है।
मुंबई में शिवसैनिकों ने आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा किया। शिवसेना भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने के प्रयासों का विरोध कर रही है। शिवसेना के विरोध प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच बातचीत कल तक के लिए टाल दी गई है।
हार्दिक पटेल ने पटेल आरक्षण मुद्दे पर उल्टा दांडी मार्च 13 सितंबर तक टालने का एेलान किया है। यह यात्रा कल से शुरू होने वाली थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। हार्दिक ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार अगले रविवार तक इजाजत देने में नाकाम रहती है तब भी वह विरोध कार्यक्रम पर आगे बढ़ेंगे।