सलमान ने हटाए याकूब से जुड़े ट्वीट, माफी मांगी
बंबई बम घमाकों के दोषी याकूब मेमन के बचाव में उतरे फिल्म स्टार सलमान खान ने अपने सभी ट्वीट वापस ले लिए हैं। उन्होंने इस मामले पर माफी भी मांगी है। सलमान ने कहा था कि असली गुनहगार टाइटर है, उसके भाई को फांसी मत दो।