हाल ही में ‘मार्गरिटा विथ स्ट्रॉ’ से दर्शकों की वाहवही बटोरने वाली कल्कि कोचलिन उदास हैं। उनकी उदासी का कारण एक फिल्म है जो दक्षिण के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में प्रदर्शित नहीं होगी।
जोया अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म दिल धड़कने दो के बुधवार रात यहां जारी हुए ट्रेलर की रिषि कपूर, करण जौहर और श्रीदेवी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने सराहना की है।