![लोकतंत्र में बोलने की आजादी को हल्के में नहीं ले सकते: कमल हासन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ff9ad8238adfc65b93d7bb8c57761619.jpg)
लोकतंत्र में बोलने की आजादी को हल्के में नहीं ले सकते: कमल हासन
सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये जर्मनी में हिटलर के सत्ता में आने और भारत में आपातकाल के ऐतिहासिक घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए अभिनेता कमल हासन ने कहा कि हम बोलने की आजादी को हल्के में नहीं ले सकते। साथ ही हासन ने लोकतंत्र में बोलने की आजादी के संरक्षण के लिए सतत निगरानी को जरूरी बताया।