![मोबाइल बैंकिंग की सेंधमारी से सुरक्षा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e94eb70ae82d6844a9e1f941926b950b.jpg)
मोबाइल बैंकिंग की सेंधमारी से सुरक्षा
नए जमाने की प्रौद्योगिकी में आप मोबाइल बैंकिंग और भुगतान के लिए अपने सेलफोन पर बहुत ज्यादा भरोसा करने लगे हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपका फोन चोरी भी हो सकता है या गलत हाथों में भी जा सकता है और आपके खून-पसीने की कमाई पलक झपकते ही बर्बाद हो सकती है?