विमान ईंधन के मूल्य में मामूली रूप से कटौती की गई है जबकि बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 27.50 रपये वृद्धि की गई है। दामों में बदलाव वैश्विक रुख के अनुरूप है।
प्राकृतिक गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमत में गिरावट के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने भी सब्सिडी रहित रसोई गैस के मूल्य में 7.5 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। इस लिहाज से दिल्ली में पहले 559.50 रुपये पर मिल रहा गैस सिलेंडर (14.2 किलो) आज से 517.50 रुपये में बिकेगा।
जर्मनी के स्टार मिडफील्डर मौरित्ज फुएर्त्से गुरुवार हाकी इंडिया लीग के लिए हो रही नीलामी में पहले दौर में सबसे महंगे बिके जिन्हें 105000 डॉलर में कलिंगा लांसर्स ने खरीदा जबकि भारतीय कप्तान सरदार सिंह को अपेक्षाकृत कम कीमत (58000 डॉलर) मिली।
भारती एयरटेल ने चुनिंदा शहरों में परीक्षण के बाद आज देश भर में 296 शहरों में वाणिज्यिक तौर पर 4जी सेवाएं पेश कर दीं। दूरसंचार कंपनी ने अप्रैल, 2012 में कोलकाता में देश में पहली बार 4जी नेटवर्क पेश किया था।
अमूल ने गुजरात से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की शुरुआत कर दी है। अमूल की तर्ज पर अन्य डेयरी कंपनियां भी दूध महंगा कर सकती हैं। इस तरह एक जून सर्विस टैक्स भी 12.36 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगा। इस तरह आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़नी तय है।
गरीबों की कार की छवि तोड़ने के लिए टाटा मोटर्स ने नैनो को एक बार फिर नए अवतार में पेश किया है। किसी समय लखटकिया कही जाने वाले नैनो की एक्स शोरूम कीमत अब दिल्ली में 2.89 लाख रुपये तक पहुंच गई है।