![आईआईटी दिल्ली: हॉस्टल छात्राओं को पूरे कपड़े पहनने का सर्कुलर, हंगामे के बाद लिया वापस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d61c77aa53a0fc14436a5c498ce7514c.jpg)
आईआईटी दिल्ली: हॉस्टल छात्राओं को पूरे कपड़े पहनने का सर्कुलर, हंगामे के बाद लिया वापस
आईआईटी दिल्ली के महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को सभ्य और पूरे कपड़े पहनने की सलाह देने वाले एक कथित सर्कुलर पर हंगामा होने के बाद प्रशासन को उसे वापस लेना पड़ा।