पठानकोट हमला: लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 7 जवान शहीद
पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। आतंकियों द्वारा लगाए गए विस्फोटकों को हटाते समय एक जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें लेफ्टिनेट कर्नल निरंजन कुमार शहीद हो गए जबकि कई जवान घायल हैं। उधर, हमले में घायल डिफेंस सिक्योरिटी कोर के 3 जवानों ने आज दम तोड़ दिया। शहीदों में माहिर निशानेबाज और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जितने सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त) फतेह सिंह भी शामिल हैं।