 
 
                                    राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों में यात्रा महंगी
										    रेलवे ने प्रीमियर ट्रेनों राजधानी,  दुरंतो तथा शताब्दी में 9 सितंबर से नई किराया प्रणाली लागू करने का फैसला किया है। रेलवे के अनुसार राजधानी, दुरंतो तथा शताब्दी ट्रेनों में अब आधार किराया नई किराया प्रणाली पर आधारित होगा। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    