![बांग्लादेश में आकाशीय बिजली से मरने वालों की तादाद 35 पहुंची](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/08e6fdaac05df42e6dfd623e07eb864b.jpg)
बांग्लादेश में आकाशीय बिजली से मरने वालों की तादाद 35 पहुंची
बांग्लादेश में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या आज बढ़ कर 35 हो गई। तेज गरमी के बाद राजधानी ढाका समेत 14 जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने से लोगों को राहत तो मिली लेकिन इसके साथ ही आकाश से बिजली गिरी जिससे 35 लोगों की मौत हो गई।