
उत्तराखंड चुनाव में बिना चेहरे के उतर सकती है भाजपा
पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदारों के बीच उत्तराखंड में भाजपा किसी चेहरे को पेश किए बिना विधानसभा चुनाव में उतर सकती है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देहरादून में संवाददाताओं से बातचीत में इस बाबत संकेत देते हुए कहा, हमने इस विषय में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है और हम नहीं समझते कि यह जरूरी है।