पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में एक अदालत के बाहर आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह के भीतर आज रात हुए आत्मघती विस्फोट में करीब सौ लोगों की मौत हो गई और दो सौ से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आतंकी संगठन आईएसआई ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
ओडि़शा के कोरापुट जिले में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि छह अन्य घायल हो गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया।
दिल्ली के छावनी इलाके में मंगलवार तड़के एक बस और ट्रक की भिड़ंत में 19 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक फरार है।
अपनी आगामी फिल्म रईस के प्रचार के लिए अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से कल रात वडोदरा स्टेशन पहुंचे अभिनेता शाहरुख खान को देखने आई भीड़ बेकाबू हो गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड टंप के शपथ- ग्रहण समारोह के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन और झड़पें हुईं। उपद्रवियों ने एक वाहन में आग लगा दी और लगभग आधा दर्जन स्टोर क्षतिग्रस्त कर दिए। इस दौरान छह पुलिस अधिकारी घायल हो गए और 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके टीवी शो क्वांटिको के सेट पर शूटिंग के दौरान मामूली चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एबीसी के निर्माता दल ने एंटरटेनमेंट टूनाइट को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 34 वर्षीय अभिनेत्री को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर आराम कर रही है।
त्रिपुरा में आज दोपहर आए 5.7 की मध्यम तीव्रता के भूकंप से देश का पूर्वोत्तर क्षेत्र हिल गया और पर्वतीय राज्य में कई जगह भूस्खलन हुए। भूकंप से जुड़ी घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप दोपहर दो बजकर 39 मिनट पर आया जिसका केंद्र राज्य के धलाई जिले में 28 किलोमीटर की गहराई पर था। डरे लोग घरों, दुकानों एवं इमारतों से बाहर भागे।
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के रूरा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन (12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे के अनुसार हादसे में 52 लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि संख्या में वृद्धि हो सकती है। घटना में दो लोगों के मारे जाने की खबर है पर रेलवे ने इससे इनकार किया है।