![ट्रायल रूम में नहीं था कैमरा: फैब इंडिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4f232037809e8f7d020368fe1437872f.jpg)
ट्रायल रूम में नहीं था कैमरा: फैब इंडिया
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोवा के कैंडोलिम स्थित फैब इंडिया स्टोर के ट्रायल रूम में कथित तौर पर एक छुपा हुआ कैमरा पकड़े जाने के एक दिन बाद कंपनी ने शनिवार को कहा कि ट्रायल रूम सहित स्टोर में कहीं भी कोई छुपा हुआ कैमरा नहीं था।