![मोदी का सूट खरीदने वालों के दामन दागदार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/41a176963d688191b31e4c6c221fdc83.jpg)
मोदी का सूट खरीदने वालों के दामन दागदार
भारी-भरकम कीमत चुकाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विवादित सूट खरीदने वाले रईसों के दामन दरअसल दागदार ही हैं। जिन लोगों ने मोदी के अन्य सूट खरीदे हैं उनके ठिकानों पर पहले आयकर विभाग और आयात शुल्क अधिकारियों के छापे पड़ चुके हैं।