![व्हाइट हाउस ने भारतीय इंजीनियर की हत्या पर कहा : कंसास से मिली खबरें चिंताजनक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/590318e8d5cd95ac80d3b8c851aae6ff.jpg)
व्हाइट हाउस ने भारतीय इंजीनियर की हत्या पर कहा : कंसास से मिली खबरें चिंताजनक
व्हाइट हाउस ने कहा है कि कंसास से मिल रही प्रारंभिक खबरें चिंता पैदा करने वाली हैं, जहां स्पष्ट रूप से घृणा अपराध के मामले में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।