![केवल बजट से स्वच्छ भारत को हासिल नहीं किया जा सकता : पीएम मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1aa1b69512eecb4c1032f7095f8bc36e.jpg)
केवल बजट से स्वच्छ भारत को हासिल नहीं किया जा सकता : पीएम मोदी
उपनिवेशवादी शासन के खिलाफ महात्मा गांधी के सत्याग्रह का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत के लिए सत्याग्रह आंदोलन चलाने की वकालत की और कहा कि केवल बजटीय आवंटन कर देने भर से स्वच्छ भारत को हासिल नहीं किया जा सकता है।