सर्जिकल स्ट्राइक के लिए किसी नेता या मंत्री की नहीं हो जय-जयकार- मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के साथ नियन्त्रण रेखा के भीतर जाकर आतंकियों के कैम्पों पर अत्यन्त ही सफल ‘सर्जिकल स्ट्राइक‘ की सराहना की है। मायावती ने कहा कि देश का मनोबल बढ़ाने की कार्रवाई को यहाँ खासकर उत्तर प्रदेश में चुनाव के नजदीक राजनीतिक तौर पर नहीं भुनाना चाहिए। उन्होने भाजपा के इस प्रयास की तीव्र निन्दा करते हुये कहा कि वास्तव में इसके लिये अभिनन्दन व जय-जयकार केवल सेना का ही होना चाहिये, ना कि देश के किसी नेता व रक्षा मंत्री एवं प्रधानमंत्री आदि का। भाजपा का ऐसा राजनीतिक व चुनावी प्रयास पूरी तरह से अनुचित है।