![वित्तीय जालसाजी में खालिदा को समन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6f1f98e9ff2c4e3387329d3601cbda56.jpg)
वित्तीय जालसाजी में खालिदा को समन
बांग्लादेश में सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की आपसी खींचतान के बीच अब बीएनपी की सर्वोच्च नेता खालिदा जिया लाखों डॉलर की जालसाजी के मामले में फंसती दिख रही हैं।