![अब क्या करेंगे योगेंद्र-प्रशांत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1d284386c2346a5a2902a301497d408a.jpg)
अब क्या करेंगे योगेंद्र-प्रशांत
आम आदमी पार्टी यानी आप की राजनीतिक मामलों की कमेटी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार और प्रो. अजीत झा क्या करेंगे? क्या वे चुपचाप पार्टी से बाहर हो जाएंगे या अपने समर्थकों को लेकर नई पार्टी बनाएंगे? आम आदमी पार्टी को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विकल्प के तौर पर देखने वालों के सर पर आजकल ये सवाल बेताल की तरह नाच रहे हैं।