![बिहार के भाजपा सांसदों को निर्देश, क्षेत्र पहले संसद बाद में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/825696252e97ff4de10b1be164ed02dc.jpg)
बिहार के भाजपा सांसदों को निर्देश, क्षेत्र पहले संसद बाद में
संसद का मानसून सत्र चलने के लिए भले ही सरकार विपक्ष को दोषी ठहरा रही हो लेकिन बिहार के भाजपा सांसदों को निर्दश दिया गया कि पहले क्षेत्र को संभालिए। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में जगह-जगह सभाओं का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए सांसदों का रहना जरूरी है। ऐसे में पार्टी की ओर से यह निर्देश मिला है कि सांसद पहले क्षेत्र संभालें संसद तो ऐसे ही चलती रहेगी।