![भाजपा सांसद हेगड़े ने डाॅक्टरों के साथ मारपीट की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1c374f9ed5bec08bb364e78981585333.jpg)
भाजपा सांसद हेगड़े ने डाॅक्टरों के साथ मारपीट की
कर्नाटक के सिरसी मेंं एक निजी अस्पताल में दो डाॅक्टरों एवं अन्य कर्मी के साथ कथित मारपीट को लेकर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े विवाद में फंस गए हैं। हेगड़े के अनुसार ये लोग उनकी बीमार मां पर उचित ध्यान नहीं दे रहे थे।