![दो हजार के नए नोट भी बंद होंगेः भाजपा सांसद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bc2cf7b722a39be8a33c1740e5ea8ce4.jpg)
दो हजार के नए नोट भी बंद होंगेः भाजपा सांसद
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य आर.के. सिन्हा के बयान से केंद्र सरकार के सामने असहज स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल सिन्हा ने फरीदाबाद में यह बयान दे दिया है कि आने वाले दिनों में दो हजार के नए नोट भी बंद होंगे।