![पीएम मोदी बोले, लालच देकर चुनाव जीत लोगे पर देश नहीं चला पाओगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5b93befecd74f8a840f6fd139f4af663.jpg)
पीएम मोदी बोले, लालच देकर चुनाव जीत लोगे पर देश नहीं चला पाओगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में एक सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने के बाद अशांत पटेल समुदाय के मुख्य क्षेत्र के किसानों से मंगलवार को एक जनसभा में संपर्क साधा। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्य में उनकी यह प्रथम जनसभा थी, जहां 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं। महत्वाकांक्षी नर्मदा अवतरण सिंचाई :सौनी: परियोजना के प्रथम चरण का यहां उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कांग्रेस पर एक परोक्ष हमला करते हुए कहा कि चुनाव प्रलोभन देकर जीते जा सकते हैं लेकिन एेसा कर देश नहीं चलाया जा सकता।