![मैं फुटबाल की तरह हो गया हूं जिसे दोनों टीमें किक मार रही हैं : माल्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d1163fbbfe42f5da27755ccebbdfa9be.jpg)
मैं फुटबाल की तरह हो गया हूं जिसे दोनों टीमें किक मार रही हैं : माल्या
बैंकों का ऋण चुकाए बिना विदेश भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या का कहना है कि वह एक फुटबाल की तरह हो गए हैं जिसे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की दो प्रतिस्पर्धी टीमें किक मार रही हैं।