जी मीडिया का अंग्रेजी चैनल जल्द ही
जी मीडिया कॉर्पोरेशन जेडएमसीएल जल्द ही अपना अंग्रेजी न्यूज चैनल ला रहा है। संभवतः इसी 15 अगस्त को दर्शक इस नए चैनल से रूबरू हो सकेंगे। इस काम के लिए रोहित गांधी को कंटेट एडिटर बनाया गया है। वह ब्रॉडकास्ट और खबरों से संबंधित काम देखेंगे।