![शिवसेना की चेतावनी, भाजपा चालाकी की तो समर्थन ले लेंगे वापस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f9a086012863357e86207714a0a9a219.jpg)
शिवसेना की चेतावनी, भाजपा चालाकी की तो समर्थन ले लेंगे वापस
शिवसेना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर भाजपा शिवसेना को कमजाेर करने की कोशिश करेगी तो उससे समर्थन वापस ले लिया जाएगा। पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए साक्षात्कार में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना भाजपा के साथ पिछले 25 साल के गठबंधन में सड़ गई है।