![पश्चिम बंगाल में गठबंधन को लेकर अभी पत्ता नहीं खोलेगी माकपा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7c221525f8213efa244af05bee3408f2.jpg)
पश्चिम बंगाल में गठबंधन को लेकर अभी पत्ता नहीं खोलेगी माकपा
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। कौन किसके साथ जाएगा इसको लेकर राजनीतिक दलों का विचार-विमर्श चल रहा है। लेकिन वामपंथी दल माकपा ने साफ किया है कि अभी गठबंधन को लेकर पार्टी कोई पत्ता नहीं खोलेगी।