![ऐसे कितने दिन चलेगा भाजपा शिवसेना गठबंधन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4b9dc5e113070dcbf349082bb07afd76.jpg)
ऐसे कितने दिन चलेगा भाजपा शिवसेना गठबंधन
शिवसेना ने साफ कर दिया है कि कोल्हापुर निकाय चुनाव वह अपने दम पर लड़ेगी और भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी। इस फैसले ने साफ कर दिया है कि राज्य की राजनीति में 25 वर्ष तक साथ चले दोनों दलों के दिल एक दूसरे से भर चुके हैं और सिर्फ सियासी मजबूरी ने ही उन्हें राज्य सरकार में एक साथ बना रखा है।