
शिवसेना का भाजपा पर निशाना, कहा हारकर भी जीत गई कांग्रेस
गुजरात के स्थानीय निकाय के चुनावी नतीजों को कांग्रेस के लिए हार के बावजूद जीत वाली स्थिति करार देते हुए राजग के सहयोगी दल शिवसेना ने आज कहा कि ये नतीजे दिखाते हैं कि गुजरात की जनता पूरी तरह प्रधानमंत्री के पीछे नहीं खड़ी है और भाजपा को यह आकलन करना चाहिए कि नरेंद्र मोदी के होम पिच (गृह राज्य) में आखिर ये खतरे की घंटियां बजनी क्यों शुरू हो गई हैं?