
राफेल: रास्ता या मुसीबत
पाकिस्तान की वायुसेना के उस अफसर ने कुछ साल पहले मुझसे कहा था, `सर हम चाहते हैं कि आप राफेल खरीदें। आपका (भारत का) यह कदम पाकिस्तानी एयर फोर्स के लिए बेहतर होगा... यह आपको इतना तंग करेगा, जितना हम नहीं कर पाई।’ कुछ साल पहले हल्की-फुल्के अंदाज में तर्क करते हुए पाकिस्तानी वायु सेना के एक अफसर ने जब मुझसे यह कहा तो उसकी आंखों में चमक थी।