![99 की उम्र में भी जेठमलानी दिखेंगे राज्यसभा में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/908e6a0e170e905cecb678e698c61c1f.jpg)
99 की उम्र में भी जेठमलानी दिखेंगे राज्यसभा में
राज्यसभा के दि्ववार्षिक चुनावों में इस बार जिनका चुना जाना तय है उनमें एक हैं देश के विख्यात कानूनविद राम जेठमलानी जो कि लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नुमाइंदे के रूप में राज्यसभा में बैठेंगे। अपना यह कार्यकाल पूरा करने पर जेठमलानी की उम्र करीब-करीब 99 वर्ष होगी।