![बैंकाक में मिले भारत-पाक के सुरक्षा सलाहकार, साझा बयान जारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/842ad3d153fe63bcee768eab06548577.jpg)
बैंकाक में मिले भारत-पाक के सुरक्षा सलाहकार, साझा बयान जारी
एक ताजा घटनाक्रम के तहत भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में बैठक हुई है। अचानक हुई इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों ने एक साझा बयान भी जारी किया। पेरिस में पीएम मोदी और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अचानक हुई अनौपचारिक मुलाकात और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आगामी पाकिस्तान दौरे को देखते हुए इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।