![13.5 किलो सोना पहन गंगाजल ला रहे बाबा बोले, कांवड़ का हो रहा राष्ट्रीयकरण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d8d2652dbb99bab0ab672399f3d6e4d8.jpg)
13.5 किलो सोना पहन गंगाजल ला रहे बाबा बोले, कांवड़ का हो रहा राष्ट्रीयकरण
हरिद्वार जाकर जल लेकर लाने वाले कांवड़िए और धार्मिक जनता गोल्डन बाबा को लेकर खास उत्साहित हैं। वजह है कि बाबा कांवड़ यात्रा कर रहे हैं और वह भी साढ़े तेरह किलो सोना पहनकर। करीब चार करोड़ के कीमती अाभूषण पहन कर कांवड़ ला रहे बाबा की सुरक्षा में 30 निजी सुरक्षा कर्मी हैं। इनके साथ 350 कांवड़ियों का दल भी है।