![नेपाली महिलाओं की आपबीती, चाकू की नोक पर होता था रेप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ddf3af9e5a2147a0ba7990bcc11a27aa.jpg)
नेपाली महिलाओं की आपबीती, चाकू की नोक पर होता था रेप
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मानव तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुड़गांव में सऊदी राजनयिक के फ्लैट से छुड़ाई गई नेपाली मां-बेटियों ने इस त्रासदी की भयानक तस्वीर पेश की है।