![कुंद्रा-मयप्पन आजीवन बैन, CSK-RR दो साल के लिए बाहर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/29dea7c0cce3a6b8e182f075f665335e.jpg)
कुंद्रा-मयप्पन आजीवन बैन, CSK-RR दो साल के लिए बाहर
मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो-दो साल का प्रतिबंध लगा है जबकि इन टीमों से जुड़े राज कुंद्रा व गुरुनाथ मयप्पन को आजीवन बीसीसीआई के क्रिकेट मैचों में शामिल होने से बैन किया गया है।