![नेट तटस्थताः वर्चुअल दुनिया में छिड़ी लड़ाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7156c660d4335e9120f644908950268e.jpg)
नेट तटस्थताः वर्चुअल दुनिया में छिड़ी लड़ाई
बिलकुल तकनीकी लगने वाले शब्द नेट न्यूट्रेलिटी (नेट तटस्थता) का वास्ता आज हर भारतीय से पड़ गया है। टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने 27 मार्च 2015 को एक परामर्श पत्र जारी कर जनता से 20 सवालों पर राय मांगी थी।