![गोवा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए 29 प्रत्याशी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d75e36046a2f160809f90c1c203c90ee.jpg)
गोवा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए 29 प्रत्याशी
गोवा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बगैर भाजपा ने आज 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की जिनमें 17 निवर्तमान विधायक हैं।