![सट्टेबाजी हुई मंजूर तो सरकारी खजाने में आएंगे हजारों करोड़](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f2dea85eafe0f58f66667b974d82f5b0.jpg)
सट्टेबाजी हुई मंजूर तो सरकारी खजाने में आएंगे हजारों करोड़
क्रिकेट में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने की लोढ़ा समिति की सिफारिश मान ली गई तो सरकारी खजाने में दस से बारह हजार करोड़ रुपये आ सकते हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने समिति की कई सिफारिशों को मानने से इनकार कर दिया है।