![कोयला घोटाले में विजय दर्डा को जमानत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c8a357ecbf32c09b84b05a35421c1a64.jpg)
कोयला घोटाले में विजय दर्डा को जमानत
कोयला घोटाला मामले में एक विशेष अदालत ने राज्यसभा सांसद विजय दर्डा, उनके पुत्र देवेंद्र दर्डा और पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता को आज जमानत दे दी। यह मामला छत्तीसगढ में फतेहपुर पूर्वी कोयला ब्लॉक के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।