![अच्छे दिन : देश में 15.2 फीसदी लोग आधा पेट खाकर गुजार रहे जीवन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8f03d3023203c3c2f8813398790d8848.jpg)
अच्छे दिन : देश में 15.2 फीसदी लोग आधा पेट खाकर गुजार रहे जीवन
देश में भले ही जोर-शोर से कहा जा रहा हो कि हर तरफ विकास हो रहा है लेकिन विश्व मंंच में भारत की स्थिति कोई बेहतर नहीं कही जा सकती। वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल फूड पालिसी रिसर्च इंस्टिच्यूट (आईएफपीआरआई) की एक रिपोर्ट में भारत भूखे देशों की सूची में शुुमार है।