![भाजपा ने की बाबर रोड का नाम शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज रोड करने की मांग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/25ad8ab6854667e6470de123eef659ac.jpg)
भाजपा ने की बाबर रोड का नाम शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज रोड करने की मांग
भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज किया जाए। पिछले दिनों आतंकवादियों ने राजपूताना राइफल्स के 23 साल के लेफ्टिनेंट फैयाज का अपहरण कर हत्या कर दी थी।