![शिवसेना का बीसीसीआई दफ्तर पर धावा, पीसीबी से वार्ता टली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/52876211bce9748dfe85cd71353dc03e.jpg)
शिवसेना का बीसीसीआई दफ्तर पर धावा, पीसीबी से वार्ता टली
मुंबई में शिवसैनिकों ने आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा किया। शिवसेना भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने के प्रयासों का विरोध कर रही है। शिवसेना के विरोध प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच बातचीत कल तक के लिए टाल दी गई है।