आईएस ने सीरिया में 300 लोगों को मारा, 400 का अपहरण
सीरिया में भीषण खून-खराबे की खबर है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के पूर्वी शहर दीर अल जूर पर हमला कर कम से कम 300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि महिलाओं व बच्चों सहित करीब 400 लोगों को अपहरण कर लिया है।