ओपनिंग में पहले भी जलवा दिखा चुकेे हैं सुनील नारायण
जो खिलाड़ी अपनी फिरकी गेंदों के लिए विख्यात हो, जिसकी ख्याति कंजूस गेंदबाज की रही हो, जिसका बल्लेबाजी औसत टेस्ट में महज 8 और ट्वेंटी20 क्रिकेट में सिर्फ 12 हो, अगर वह पारी की शुरूआत करने आ जाये तो कैसा लगेगा? हैरानी होगी न। जी, हां गुरुवार की रात कुछ ऐसा ही वाकया हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार की रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुनील नारायण से पारी की शुरुआत करा सबको हैरान कर दिया।